सेवा भारती प्रांत के प्रमुख श्री योगेश जी शर्मा ने कहा ।
ब्यूरो चीफ मुकेश अम्बे




राजपुर विकासखण्ड के ग्राम
साली टांडा में पंडित श्री राम शर्मा आचार्य गुरुकुल आश्रम में सेवा भारती के सदस्यों ने पहली से आठवीं तक के बच्चो को निशुल्क स्वेटर वितरण कर सेवा का कार्य किया ,
कार्यक्रम में सेवा भारती के प्रांत प्रमुख श्री योगेश जी शर्मा ने सबसे पहले मां सरस्वती एवं गायत्री के चित्र पर पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया और
उपस्थित आचार्य , दीदी एवं बच्चो का अविवादन स्वीकार किया ,
उन्होंने कहा कि सेवा,और परोपकार से पढ़कर कोई पुण्य नही होता ,और बच्चो संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी बच्चे देश सेवा में समर्पित रहना और आपने माता पिता की भी खूब सेवा करना ,खूब पड़कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करना ,देश हित के लिए भी कार्य करना ।
वहा उपस्थित बच्चो को कड़की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 वी तक के कुल 304 बच्चो को निशुल्क स्वेटर वितरण कर पुण्य लाभ लिया ,,
इस कार्यक्रम में सभी बच्चो ने उनकी इस सेवा के लिए ताली और मां गायत्री के जयघोष से उनको अभिवादन और धन्यवाद दिया ।
सेवा के इस कार्य में ये भी रहे उपस्थित
विभाग सहकार वाहक
श्री राजेश जी गुप्ता ,
जनजाति कार्य प्रमुख श्री संतोष जी बघेल ,कन्हैया जी पटेल ,
जिला संयोजक श्रीअर्जुन सिंह जी,
जिला प्रचारक श्री कैलाश जी चौहान,विकासखंड संयोजक डाक्टर रोमडे जी ,बीआरसी श्री ठाकुर सर ,गुरुकुल आश्रम के प्रमुख श्री कालूराम डावर,रशिला दीदी,प्रधान आचार्य श्री दिनेश खोटे,सुनील जी ,रामजीलाल ,चेतन सोलंकी,बलराम जी ,मुनालाल नींगवाल,विशाल जी, साईं राम जी,सुनील सोलंकी,विमला सोलंकी , फुल्मा जमरे के साथ गुरुकुल के सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश