ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
*बैतूल नगर में बढ़ रहे लंपी से ग्रसित गौ वंश के मामले*
*बैतूल में लंपी से ग्रसित गौ वंश भगवान भरोसे*
बैतूल :– बैतूल नगर में गौ वंश
की इतनी भयावय स्थिति बन गई है कि जिसकी ओर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। रोज गोवंश मर रहे हैं लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दें रहे है। पशु चिकित्सालय भी ढोंग पीटता नज़र आ रहा है। कोई भी गौ वंश की इस पीड़ा की ओर ध्यान नहीं दें रहा है। सभी इस मामले से अपना पड़ला झाड़ते नज़र आ रहे है। गौ सेवक भी गौ माता का ईलाज करने में असमर्थ साबित हो रहे है। गौ भक्त भावेश चढ़ोकार से मिली जानकारी के मुताबिक कई गौ वंश लंपी से ग्रसित घूम रहे है लेकिन प्रशासन इनका उचित ईलाज करने में विफल साबित हो रहा है। गौ वंश के ईलाज के लिए न ही कोई डॉक्टर आता है न नगर पालिका आखिर जाए तो कहा जाए।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..