संजय द्विवेदी रिपोर्टर





कडोदकला- बदनावर तहसील के कडोदकला में प्रेस क्लब की ओर से तहसील पत्रकार संघ के संस्थापक अध्यक्ष दिवंगत मोहन गिरी गोस्वामी की पांचवीं पुण्यतिथि पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्याय राजेश अग्रवाल, धार जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पंडित छोटू जी शास्त्री, जिला रक्त कोष के डाक्टर अनिल वर्मा, प्रेस क्लब कड़ोद कला के अध्यक्ष दिनेश रघुवंशी, जनपद सदस्य श्री मति रूपवती पाटीदार थी।आयोजन के पूर्व अतिथिगण व पत्रकारगण दिवंगत गोस्वामी के समाधी स्थल पहुंचे व पुष्पांजलि के साथ मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पष्चात अतिथियों ने चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।प्रेस क्लब द्वारा आयोजित रक्त शिविर में 100 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था। 6 घंटे में 139 यूनिट रक्तदान किया गया।इसमें 4 महिलाओं 11 पत्रकारों, सहित अनेक युवाओं ने भी रक्तदान किया।अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। शिविर में क्षेत्र के कड़ोदकलां, खिलेड़ी, फुलेड़ी, पाना, टकरावदा, साहबनगर,बिड़वाल, बदनावर, नागदा, मनासा, संदला, राजगढ़ आदि स्थानों के युवाओं एवं पत्रकारों ने शामिल होकर रक्तदान किया। इस अवसर पर जिले के समस्त पत्रकारगण एवं स्वास्थ्य विभाग टिम उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अनवर मंसूरी एवं आभार राहुल बैरागी ने माना।
वही इस शिविर में रक्तदान करने वाले को 1 लाख के दुर्घटना बीमा पालिसी भी हाथों हाथ दी गई जो की जिले में पहली बार दी गई है। देखें पूरी खबर मेरा देश मेरा प्रदेश पर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल