नहरों की साफ-सफाई का कार्य शत – प्रतिशत पूर्ण कर किसानों को सिंचाई सुविधा देने के निर्देश दिये
जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले गुरुवार की सुबह जिले के अनुविभाग चौरई पहुंची और पेंच व्यपवर्तन परियोजना की बाँयी तट नहर की आर.डी. 19 कि.मी. एवं दाँयी तट नहर की आर.डी. 3 कि.मी. ग्राम कपुर्दा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों की साफ-सफाई का कार्य शत – प्रतिशत पूर्ण कर किसानों को सिंचाई सुविधा देने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर द्वारा जमुनिया माईक्रो इरिगेशन के पम्प हाऊस एवं माचागोरा बाँध स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं एसडीएम चौरई श्री छिन्दवाडा श्री ओ. पी. सनोडिया, कार्यपालन यंत्री पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन सम्भाग क्रं. 1 चौरई श्री संतकुमार सिरसाम, अनुविभागीय अधिकारी पेंच व्यपवर्तन दाँयी तट नहर उपसंभाग क्र. 1 चौरई श्री पी. टेकाम, अनुविभागीय अधिकारी पेंच व्यपवर्तन परियोजना मिट्टी बांध उपसंभाग क्र.1 सिगना तहसील चौरई श्री अभिजीत बेलिया, तहसीलदार चौरई, नायब तहसीलदार चौरई, राजस्व उपयंत्री, राजस्व निरीक्षक और पटवारी उपस्थित थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल