नहरों की साफ-सफाई का कार्य शत – प्रतिशत पूर्ण कर किसानों को सिंचाई सुविधा देने के निर्देश दिये
जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले गुरुवार की सुबह जिले के अनुविभाग चौरई पहुंची और पेंच व्यपवर्तन परियोजना की बाँयी तट नहर की आर.डी. 19 कि.मी. एवं दाँयी तट नहर की आर.डी. 3 कि.मी. ग्राम कपुर्दा का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्रीमती पटले ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों की साफ-सफाई का कार्य शत – प्रतिशत पूर्ण कर किसानों को सिंचाई सुविधा देने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर द्वारा जमुनिया माईक्रो इरिगेशन के पम्प हाऊस एवं माचागोरा बाँध स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं एसडीएम चौरई श्री छिन्दवाडा श्री ओ. पी. सनोडिया, कार्यपालन यंत्री पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन सम्भाग क्रं. 1 चौरई श्री संतकुमार सिरसाम, अनुविभागीय अधिकारी पेंच व्यपवर्तन दाँयी तट नहर उपसंभाग क्र. 1 चौरई श्री पी. टेकाम, अनुविभागीय अधिकारी पेंच व्यपवर्तन परियोजना मिट्टी बांध उपसंभाग क्र.1 सिगना तहसील चौरई श्री अभिजीत बेलिया, तहसीलदार चौरई, नायब तहसीलदार चौरई, राजस्व उपयंत्री, राजस्व निरीक्षक और पटवारी उपस्थित थे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ