पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर




परासिया विधानसभा के पूर्व विधायक श्री ताराचंद बाबरिया
बार – बार हो रही विद्युत कटौती के संबंध में सैकड़ों किसानों के सांथ विद्युत वितरण केन्द्र मोरडोंगरी पहुंचे,आपको बता दें कि मोरडोंगरी विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत सभी ग्रामों में विद्युत कटौती बहुत ही अधिक हो रही है। किसानों द्वारा पूर्व विधायक श्री ताराचंद बाबरिया को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, पूर्व विधायक श्री बाबरिया इस विषय को गंभीरता से लेते हुए
मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री केए मरावी से किसानों के द्वारा बताई समस्या पर चर्चा की, तो चर्चा में तय हुआ है संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी हमेशा मुख्यालय में रहेंगे मौजूद,तो वही वितरण केन्द्र मोरडोंगरी में काल सेंटर लगाकर जनता द्वारा विद्युत संबंधी शिकायत दर्ज की जायेगी एवं शिकायत निराकरण भी शीघ्र कर दिया जायेगा,पूर्व विधायक श्री बाबरिया की उपस्थिति में कार्यपालन यंत्री श्री मरावी द्वारा बताया गया कि कृषि बिजली एवं घरेलू बिजली की कटौती उमरेठ के 132 केव्ही स्टेशन में सीटी अधिक हार्स पावर की लगने के बाद लोट की समस्या खत्म हो जायेगी,और फुल बोलटेस में कृषि 3 फेस कृषि बिजली सेड्यूल के अनुसार 10 घंटे और घरेलू बिजली 24 घंटे प्राप्त होगी, जिन ट्रांसफार्मर में आईल नहीं है उन ट्रांसफार्मर में आईलीकरण भी शीघ्र किया जावेगा,जो मंजरे टोले में 24 घंटे बिजली नहीं पहुंची है उन स्थानों पर भी सर्वे करवाकर बिजली शीघ्र भेज दी जावेगी।
उक्त चर्चा के वक्त भाजपा मंडल उमरेठ मंडल के अध्यक्ष श्री कमलेश धुर्वे,पूर्व महामंत्री भाजपा मंडल उमरेठ श्री राधेश्याम पवार,मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल उमरेठ पंकज राधेश्याम दुबे,परासिया नगर मंडल अध्यक्ष श्री राजेश दुबे,अ.पि.व. मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष श्री संतोष पटेल,पूर्व महामंत्री भाजपा मंडल उमरेठ चंदन धुर्वे,वरिष्ठ भाजपा नेता रामदास साहू,मनोज साहू, शेवक पवार,धनलाल मर्सकोले, मनीष यदुवंशी,रामकिशोर पवार,प्रकाश पवार,नान्हो यदुवंशी,केशव पाठे,भीम पवार,रामदास साहू,संता पवार, बलदेव साहू,रामदास उईके,आशीष जयसवाल,किशन धुर्वे,किशनलाल रामटेके,ज्ञान पवार,नरेश पवार,जगन्नाथ पवार,धरम जी बघेल एवं मोरडोंगरी विद्युत वितरण केन्द्र के अनेक कृषक बंधु उपस्थित रहे।
More Stories
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी
माही कंडारे ने आष्टा का नाम रोशन किया
राजू मकवाना होंगे नये अमझेरा थाना प्रभारी