ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन: 400 मरीजों की जांच में 210 को निकला मोतियाबिंद, लायंस क्लब करवाएगा निशुल्क ऑपरेशन
मुलताई के सरकारी अस्पताल में सोमवार को लायंस क्लब की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के दीपेश बोथरा ने बताया कि शिविर में सुबह 10 बजे से नगर के सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आंखों की जांच कर ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण निशुल्क किया जा रहा है।
ऑपरेशन के लिए मरीजों को शिविर स्थल से वाहन से पाडर अस्पताल ले जाया जाएगा व ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षण स्थल पर ही जाएंगे। 35 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों की ही मोतियाबिंद की जांच की जा रहीं है। 400 से ज्यादा मरीजों की जांच शिविर में हो चुकी है। जिसमें से 210 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है।
जिन लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता डॉक्टर ने बताई है उन सभी के ऑपरेशन लायंस क्लब की ओर से निशुल्क करवाए जाएंगे। वहीं दीपेश बोथरा ने बताया कि क्लब अपने वाहन से इन्हें पाडर ले जाएगा। वहां ऑपरेशन होंगे व इन्हें वापस मुलताई लाकर छोड़ा जाएगा।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र