ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन: 400 मरीजों की जांच में 210 को निकला मोतियाबिंद, लायंस क्लब करवाएगा निशुल्क ऑपरेशन
मुलताई के सरकारी अस्पताल में सोमवार को लायंस क्लब की ओर से निशुल्क मोतियाबिंद परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब के दीपेश बोथरा ने बताया कि शिविर में सुबह 10 बजे से नगर के सरकारी अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए आंखों की जांच कर ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण निशुल्क किया जा रहा है।
ऑपरेशन के लिए मरीजों को शिविर स्थल से वाहन से पाडर अस्पताल ले जाया जाएगा व ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षण स्थल पर ही जाएंगे। 35 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों की ही मोतियाबिंद की जांच की जा रहीं है। 400 से ज्यादा मरीजों की जांच शिविर में हो चुकी है। जिसमें से 210 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई है।
जिन लोगों को ऑपरेशन की आवश्यकता डॉक्टर ने बताई है उन सभी के ऑपरेशन लायंस क्लब की ओर से निशुल्क करवाए जाएंगे। वहीं दीपेश बोथरा ने बताया कि क्लब अपने वाहन से इन्हें पाडर ले जाएगा। वहां ऑपरेशन होंगे व इन्हें वापस मुलताई लाकर छोड़ा जाएगा।
More Stories
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त
जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में 18 जुलाई तक विद्यार्थी कर सकते हैं पंजीयन
जिला कांग्रेस ने सीवर लाइन, सड़क निर्माण और किसान हितों पर उठाए सवाल, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन”