राहुल राठोड़ रिपोर्टर

सरदारपुर -शासकीय एकीकृत हाई स्कूल खेड़ीकला में कक्षा छठी एवं कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की गई।
इसमें कक्षा छठी के 18 एवं कक्षा नौवीं के 17 बच्चों को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरदारपुर के जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा भाई सिंगाड, विषेश अतिथि जनपद पंचायत सरदारपुर के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौर सलवा , ग्राम पंचायत सरपंच कमला बाई ओसारी, एवं पंच अमर सिंह खींची, मिट्ठूलाल झिंझर, पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश कच्छावा, प्रभारी प्राचार्य शिवराज सिंह राठौर, जन शिक्षक अश्विनी शर्मा, शिक्षक कैलाश चंद्र मेड़ा ,अतिथि शिक्षक सत्यनारायण मारू, मनोज कुमावत ,दीपक मारु ,गोविंद वसुनिया, संतोष कावलिया, सुरेश चरपोटा एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ