राहुल राठोड़ रिपोर्टर



सरदारपुर -राजोद कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड पर कक्षा छठी सातवीं आठवीं की बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।इसमें 15 बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच जितेन्द्र गामड़ , उपसंरपच देशीराम धाकड़, विषेश अतिथि पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, कन्हैयालाल पटेल, रामलाल सग्रीत्रा, रमेश कावलिया, मांगीलाल गाजी, राजेश गामड़, प्रकाश सहारा,भारत विर, नारायण गाजी,आदि उपस्थित थे
प्रभारी प्राचार्य डामर मेडम,शिक्षक आत्माराम मेहता, राजेश बैरागी, चौहान सर, सचिन शर्मा, रमेश प्रजापत शिक्षिका सुन्दर धनोलिया एवं ग्रामीण जन व स्कुल बालिका मौजूद रहे।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल