राहुल राठोड़ रिपोर्टर


सरदारपुर -बरमंडल.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में शासन द्वारा निशुल्क साइकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाभर, वेलसिंह भुरिया पुर्व विधायक कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवां सिंगार, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह कालुबना, क्षेत्र के जनपद प्रतिनिधि अंकित पाटीदार ने की इस दौरान मोहनलाल गेहलोत, राधेश्याम मारु, गोपाल मारु,देविलाल श्रीकार, अमित सोनी,जीतु पटवारी आनंदीलाल नागोरा, पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, मंडल मिडिया प्रभारी गोपाल रावडिया मंचासिन थे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के शिक्षकों ने किया।
अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए अतिथियों ने छात्र- छात्रा दूर दूर से पढ़ाई करने पैदल आते जाते है उनकी परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह योजना चलाई। भाजपा की सरकार कई योजना छात्र छात्राओं के लिए चलाई है स्कूलों में मध्यान्ह भोजन, निशुल्क पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण छात्रवृत्ति आदि। ऐसी तमाम योजनाएं छात्र छात्राओं के लिए लागू की गई है। बच्चो से खूब मन लगाकर पढ़ाई कर अपने माता-पिता तथा स्कूल का नाम रोशन करने की बात बच्चो से कहि।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*