दिव्यांगो की सेवा और मदद ही हमारा धर्म – पं रमेश दुबे जी
जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर





चौरई । नगर के शास उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विकासखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं रमेश दुबे जी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
पूर्व विधायक श्री दुबे ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा और मदद ही हमारा धर्म और सबसे बड़ी सेवा है केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर शिविर का आयोजन किया गया शिविर के आयोजन से दिव्यांगों को परीक्षण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा ।
उक्त कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार अवनीत गंगवाल, वरिष्ठ नेता शरद खंडेलवाल, सुरेश शर्मा, अमित सोनी, महेंद्र वर्मा, अनुराग जैन, पत्रकार ललित डेहरिया, अजय सेन, अभिषेक मिश्रा, भुजेंद्र शर्मा, गजानंद सोनी, बीईओ आरके बघेल, संकुल प्र प्राचार्य नेतराम सोनी, संकुल प्र प्राचार्य रामजी वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डा रवि टांडेकर सहित चिकित्सक स्टाफ, दिव्यांगजन एवं परिजन मौजूद रहे ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*