इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

पुलिस की सतर्कता एवं जागरूकता के चलते डकैतों के गिरोह को घटना को अंजाम देने से पूर्व किया गिरफ्तार।
आरोपियों से अवैध धारदार हथियार बरामद।
चिमनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर के
नेतृत्व में डकैती की योजना बनाते 05 आरोपियों को घटना को अंजाम देने के पहले ही मय हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
थाना चिमनगंज पर रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पांच व्यक्ति मय अवैध हथियारों से टेचिंग ग्राउंड मक्सी वायपास स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप
को लूटने की योजना बना रहे हैं ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत किया जाकर पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान टेचिंग ग्राउंड मक्सी वायपास
। मुखबिर द्वारा बताई गई ज़गह पहुंचने पर थोड़ी दूर पहले खड़े कुछ बड़े ट्रकों की आड़ में पीछे छिपकर देखा व सुना तो पांच व्यक्ति टेंचिंग ग्राउंड की झाड़ियों में छिपकर मक्सी वायपास स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते सुनाई व दिखाई दिये , एस आई करण खवाल ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर पकड़ा जाकर आरोपियों की तलाशी लेते आरोपीयो से एक लोहे का धारदार तलवार, दो लोहे का सरिये व एक लोहे का बका , एक लकड़ी का डंडा प्राप्त हुआ। आरोपियों से हथियारों के लायसेंस के संबंध में पूछते कोई वैध लायसेंस नहीं होना बताया इस प्रकार मौके पर मिले हथियारो को बरामद किया गया।
पकड़े गए आरोपी आरोपियों का
आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड
थाना चिमनगंज पर चोरी, मार पीट गाली गलौज, अवैध हथियार अधिनियम,डकैती की योजना तथा थाना महाकाल पर अवैध वसूली करना, आबकारी अधीनियम, थाना खाराकुआ पर चोरी का प्रयास ,चोरी जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है।
धाराओं में
प्रकरण पंजीबद्ध है।
तीसरा आरोपी के विरुद्ध थाना चिमनगंज में मारपीट गाली गलौच, आबकारी अधिनियम, डकैती की योजना जैसी धाराओं में
के विरुद्ध थाना चिमनगंज में अवैध हथियार रखना, डकैती की योजना जैसी धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी चिमनगंज जितेन्द्र भास्कर , उनि करण खोवाल, , प्र आर शैलेश योगी, आर राजपाल सिंह, आर श्यामवरण सिंह, आर गोपाल, आर वासुदेव रावत की उपस्थित समस्त पुलिस बल की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश