इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

प्रताप नगर घटिया में भारत जोड़ों यात्रा मे असफल रहे घटिया विधायक रामलाल मालवीय.
प्रताप नगर घटिया में भारत जोड़ो यात्रा का मकसद भूले राहुल गांधी-श्री कछवाय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 29 नवंबर को उज्जैन में प्रवेश की जिसमें 1तारीख को प्रतापनगर घटिया में प्रवेश क्या जिसमे प्रताप नगर घटिया के आमजनो ने रुचि नहीं दिखाई और दिग्विजय सिंह समर्थक कांग्रेस से विधायक रामलाल मालवीय अपनी विधानसभा क्षेत्र के आमजन,किसान, व्यापारी, विद्यार्थी और माता बहने को इक्क्ठा नही पाए और ना ही प्रताप नगर घटिया के आम जन को जोड़ सके यहाँ बात भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के उपाध्यक्ष नरेंद्र हुकमचंद कछवाय ने कहीं कछवाय ने बताया कि भारत छोड़ो यात्रा का प्रताप नगर के नजरपुर पंचायत में रुकना था वहाँ पर सिर्फ मुट्ठी भर कांग्रेसी दिखाई दिए जो लंच ब्रेक के बात वाहनों से प्रताप नगर घटिया पहुंचे राहुल गांधी भी वाहन से सवार होकर घटिया गए क्षेत्र में नाही राहुल गांधी आम किसानों से मिले और ना ही व्यापारी और आमजन से मुलाकात कर सके जबकि उनका मकसद आम लोगों से मिलना था सीधे घोसला कि तरफ आगे बढ़ गए क्षेत्र में विकास ना होने से नाराजगी के चलते क्षेत्र विधायक रामलाल मालवीय जी को प्रतापनगर घटिया के आम जन ने पूरी तरह नकार दिया इसी वजह से विधायक जी के निवेदन पर भी भारत जोड़ो यात्रा में आमजन नहीं जुड़ पाया-नरेंद्र कछवाय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 29 नवंबर को उज्जैन में प्रवेश की जिसमें 1तारीख को प्रतापनगर घटिया में प्रवेश क्या जिसमे प्रताप नगर घटिया के आमजनो ने रुचि नहीं दिखाई और दिग्विजय सिंह समर्थक कांग्रेस से विधायक रामलाल मालवीय अपनी विधानसभा क्षेत्र के आमजन,किसान, व्यापारी, विद्यार्थी और माता बहने को इक्क्ठा नही पाए और ना ही प्रताप नगर घटिया के आम जन को जोड़ सके यहाँ बात भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के उपाध्यक्ष नरेंद्र हुकमचंद कछवाय ने कहीं कछवाय ने बताया कि भारत छोड़ो यात्रा का प्रताप नगर के नजरपुर पंचायत में रुकना था वहाँ पर सिर्फ मुट्ठी भर कांग्रेसी दिखाई दिए जो लंच ब्रेक के बात वाहनों से प्रताप नगर घटिया पहुंचे राहुल गांधी भी वाहन से सवार होकर घटिया गए क्षेत्र में नाही राहुल गांधी आम किसानों से मिले और ना ही व्यापारी और आमजन से मुलाकात कर सके जबकि उनका मकसद आम लोगों से मिलना था सीधे घोसला कि तरफ आगे बढ़ गए क्षेत्र में विकास ना होने से नाराजगी के चलते क्षेत्र विधायक रामलाल मालवीय को प्रतापनगर घटिया के आम जन ने पूरी तरह नकार दिया इसी वजह से विधायक जी के निवेदन पर भी भारत जोड़ो यात्रा में आमजन नहीं जुड़ पाया
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल