राहुल राठोड़ रिपोर्टर


राजोद– अनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत AMB &AMMP अनीमिया मुक्त रहे हमारा मध्यप्रदेश, के 26 नवम्बर से 2 दिसंबर तक मनाए जाने वाले आयरन डिफिशिएंसी सप्ताह में राजोद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल ऑफिसर डॉ ओ पी परमार के निर्देशन में सेक्टर के अंतर्गत आने वाले 45 गाँव 72 आंगनवाड़ी केंद्रों के क्षेत्र में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में आयरन “सीरप,” सप्ताह में दो बार एवं 48 प्राथमिक विद्यालय में आयरन की “गुलाबी” गोली, 12 माध्यमिक, 4 हाई व हायरसेकंडरी विद्यालयों में एवं शाला त्यागी किशोरावस्था के बच्चों में आयरन की “नीली” एवं 20 से 49 उम्र समूह की महिलाएं (जो गर्भवती व धात्री न हो) में आयरन की “लाल” गोली सप्ताह में एक दिन मंगलवार को भोजन के बाद लेने की सलाह के साथ राजोद सरपंच जितेंद्र गामड़,पंच स्वास्थ्य विभाग टीम से राजकुँवर, रामकुंवर, सपना, सोहन,संगीता, (आशा) संगीता भूरिया आशा सहयोगिनी, मुमताज खान, सरोज शर्मा, ए एन एम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व रमेश भूरिया, सीताराम ठाकुर, सेक्टर सुपरवाइजर ने अभिनय का संदेश सकारात्मकता के साथ आम जन एवं प्रत्येक विद्यार्थियों तक सुगमता से पहुंचे व अनीमिया से बचाव के लिए सभी आयरन गोलियों का नियमित सेवन करें पर खेल, कहानी, रैली, शपथ, के माध्यम से परामर्श दिया में समस्त स्कूलों के स्टाफ शिक्षिका व शिक्षक भी मौजूद रहे। जानकारी सेक्टर सुपरवाइजर रमेश भूरिया ने दी ।।।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र