संतोष प्रजापति ब्यूरो चीफ बैतूल
मुख्यमंत्री के तीखे तेवर विद्युत विभाग के दो अधिकारियों को मंच से किया सस्पेंड, मेढा जलाशय की बढ़ेगी ऊंचाई
बैतूल– जिले के भीमपुर ब्लॉक ग्राम कुंड बकाजन मैं शुक्रवार को जन सेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के दो अधिकारियों को मंच से ऐलान कर सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेई पवन बारस्कर और साईं खेड़ा के जेई द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके कारण उन्हें सस्पेंड किया जाता है। मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि भीमपुर से चिचोली तक 22 किलोमीटर 33 केवी विद्युत लाइन बिछना है। इसमें लापरवाही बरती तो मामा उसे छोड़ेंगे नही। मुख्यमंत्री ने मेढा जलाशय की 1.80 मीटर ऊंचाई बढ़ाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सभा में हजारों की संख्या में आदिवासी सम्मिलित हुए है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..