तेजल बाई चौहान का 100 से अधिक उम्र में निधन
धरमपुरी . प्रेस क्लब धरमपुरी के सचिव ( खबर मध्यप्रदेश न्यूज चैनल व अक्षर सम्राट दैनिक समाचार ) के तहसील संवाददाता मनोहर चौहान , एकलरा बुजुर्ग के ( सरपंच )पर्वत सिंह चौहान , अमर सिंह चौहान , मोहन सिंह चौहान की माताजी स्व. तेजल बाई चौहान का शुक्रवार दुःखत निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनते ही समाज व गांव में शोक की लहर छा गई। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार सुलगांव नर्मदा तट पर किया गया। तेजल बाई चौहान के बड़े पुत्र पर्वत सिंह ने बताया मेरी माताजी 100 वर्ष से आदिक उम्र हो चुकी थी और निधन के पूर्व भी स्वस्थ थी हम सह परिवार से बात- चीत भी की हमारी माताजी को इस उम्र मैं कोई ऐसी संक्रमण भिमारी नहीं हुई । हमे दुःख इस बात का आज हमारे परिवार के बीच माताजी नहीं। उनकी अंतिम यात्रा में परिवार और समाज के लोग शामिल रहे जिन्होंने ने मृत आत्मा की शाँति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*