नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ





एंकर स्मरणीय शिवलोक वासी आचार्य डॉ श्री रामाधार जी उपाध्याय विद्यावाचस्पति की पावन पुण्य स्मृति में प्रतापगढ़ में चल रही वनवासी राम कथा के विश्राम दिवस की कथा सुनने भारी जनसैलाब उमड़ा।सोमवार को आरती के साथ समापन भी हुआ।
रायसेन जिले कि तहसील सिलवानी के गांव प्रतापगढ़ उन्तीसवां श्री रामचरितमानस सम्मेलन में चल रही राम कथा के विश्राम दिवस की कथा में मानस के वक्ता पंडित वेदाचार्य ने कहा कि प्रभु राम की कथा सुनकर जीव के सारे पाप समाप्त होते हैं और सुख खुशहाली प्राप्त होती है।उन्होंने कहा कि राम की कथा अमृत है जो कथा सुनकर आचरण वान बनता है ,चरित्रवान संयम वान बनता है ।रामकथा का विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया और ब्रह्मचारी महाराज ने राम विवाह की कथा सुनाई ।पण्डित आलोक मिश्रा ने भरत जामवंत के जीवन चरित्र की कथा सुनाई । उन्तीसवां बनवासी राम चरित मानस सम्मेलन के विश्राम के दिन पूर्व कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल और वरिष्ठ मूर्धन्य जन व्यक्ति पधारे काफी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीण जनों ने कथा श्रवण कर वा रामकथा का प्रसाद ग्रहण किया।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..