बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर


परासिया जनपद पंचायत परासिया में आने वाली ग्राम पंचायतों में मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित है किंतु रेत नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना सहित ग्राम में विभिन्न निर्माण कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं रावनवाडा-शिवपुरी पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतो को रेत मिलने में हो रही परेशानी से शासकीय निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं गरीब वर्ग के हितग्राही प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नही कर पा रहे है। सरपंच संघ अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को सरपंच एकता संघ की बैठक में सरपंचो ने इस विषय को उठाया और बताया कि कृषि कार्य वाले ट्रेक्टर ट्राली को रेत परिवहन की अनुमति पुलिस विभाग द्वारा नही दी जा रही है जिससे बाहर के ट्रेक्टर ट्रालियो से दो गुनी दर पर रेत खरीदनी पड रही है। जनपद अध्यक्ष आशा अशोक आम्रवंशी तथा क्षेत्र के जनपद सभापति कृ पालशाह मर्सकोले ने कहा कि अन्य स्थानो पर कृषि कार्य वाले ट्रेक्टरो को रेत रायल्टी एवं परिवहन किया जा रहा है इसी तरह की व्यवस्था यहां पर भी होना चाहिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में 12 दिसबंर सोमवार को सरपंच एकता संघ अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग करेगा।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..