बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा जिले के ख्यातिलब्ध चित्रकार हेमंत झा की कृतियों को राष्ट्रीय स्तर के पेंटिंग कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. देश के प्रतिष्ठित आर्टिस्ट्स के मध्य हुये इस कॉम्पिटिशन में हेमंत झा की पेंटिग्स को सम्मान मिलना उनके साथ साथ जिले का गौरव बढ़ाने वाली उपलब्धि है. उल्लेखनीय है कि हेमंत, अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त और राष्ट्रपति पुरुस्कृत आर्टिस्ट श्री पी. डी. रुद्र कुमार झा के पुत्र हैं, उन्होंने कला के क्षेत्र में अपने पिता के नाम को आगे बढाया है. हेमंत झा की कृतियां समाज की और देश की गंभीर समस्यायों को तो प्रस्तुत करती ही हैं तो दूसरी ओर वे अपनी कृतियों में भारतीयता के लालित्य को भी बखूबी चित्रित करते हैं. उनकी पर्यावरण पर आधारित पैंतीस पेंटिग्स का वन मैन शो वर्ष 1993 में नेशनल इन्वायरमेंट सोसायटी ने दिल्ली में हुये अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में आयोजित किया. उनके वन मैन शो दिल्ली, मुम्बई और बैंगलोर में भी आयोजित हो चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत फोटोग्राफर धनन्जय भांगरे, आर्टिस्ट तपन राय चौधरी एवं दीप चंचलेश सहित अन्य मित्रों ने अपनी शुभकामनायें दी हैं।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..