प्राचार्य श्री उद्धव कुमार जी पांडे का निधन
पिपली गंधवानी मनावर के पूर्व पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष व क्षेत्र के मिलन सार हेमन्त पांडेय,सुमन्त पाण्डेय एवम हरिकृष्ण पांडेय के पूज्य पिताजी , पार्थ ,नंदनी,पियांशी, केनिसा,परी, परिषा,के दादाजी प्राचार्य श्री उद्धव कुमार जी पाण्डेय का स्वर्गवास 4 मई को हो गया हैं उनका अंतिम संस्कार नर्मदा तट राजघाट पर किया गया व उनको एम आर पांडेय,जिला न्यायाधीश ,बी के पांडेय लोकतंत्र सेनानी मुकेश, गंगेश , योगेश ,प्रेम,वीरेंद्र,अविनाश,नरेंद्र पांडेय,व प्रकाश शर्मा, व पंडित नंदन शर्मा पिपली आदि ने श्रंदांजली अर्पित की गई व शोक मनाया गया ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की रिपोर्ट

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
संबल का विवाद सचिव ओर ऑपरेटर से हितग्राही ने की मारपीट शासकीय कार्य में बाधा का दर्ज हुआ प्रकरण*