इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

जनसुनवाई में बुजुर्ग महिला मांगू बाई और गुलाब बाई अपने भतीजे द्वारा की गई नकली वसीयत को लेकर शिकायत करने पहुंची जनसुनवाई में उन्होंने अपनी पीड़ा बताई,
भतीजा गोवर्धन पिता तोलाराम दिलीप पिता अंबाराम द्वारा फर्जी तरीके से वसीयत कार जमीन हड़प ली जबकि बुजुर्ग महिलाओं का कहना है हमारे द्वारा कोई इस प्रकार की वसीयत नहीं की गई,। इस बात की शिकायत बुजुर्ग महिलाओं ने पुलिस थाने नरवर में और कई विभागों में की है और न्याय की गुहार लगाई है अभी वर्तमान में महिलाओं को घर से बाहर कर दिया गया है दर-दर की ठोकरें महिलाएं मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के राज में खा रही है अब देखना है कब मिलेगा इन बुजुर्गों महिलाओं को न्याय,
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल