इरम खान रिपोर्टर



झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी और जिला अध्यक्ष के नेतृव में बैठक ग्राम उबलड में संपन्न।
सुनीता डावर आम आदमी पार्टी अधिकृत उम्मीदवार है ।
आम आदमी पार्टी समर्पित उम्मीदवार श्रीमति सुनीता डावर को वार्ड क्रमांक 11 ग्राम पंचायत उबलड और ग्राम बड़ागुड़ा से दावेदारी करवाकर आम आदमी चुनावी मैदान में है ।जिसको लेकर आज ग्रामीण इलाको में चुनावी सभा का आयोजन किया गया जिसमे आम आदमी पार्टी की रीति नीति के अनुसार उम्मीदवार को हर एक जिले के और प्रदेश के पधाधिकारी चुनाव में प्रचार प्रसार में सहयोग करेंगे ।आगामी चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चुनावी प्रसार के लिए टीम गठित कर दी गई है । उप चुनाव को लेकर सभी कार्यक्रताओं और पधाधिकारीयों ने ग्रामीणों को अच्छी शिक्षा सड़के बिजली पानी और मूलभूत सुविधाओ को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में ग्रामीणों के साथ मिलकर लागू करवायेगे इसी विषय पर आम ग्रामीणों को इस चुनावी बैठक में बताया गया ।इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय संगठन सचिव और झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी माननीय माधवसिंह किराड़े जी जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया राकेश जमरा जिला सचिव सुमसिंह रावत जिला युथ अध्यक्ष , हिरला चौहान ,प्रकाश चौहान ,हीरालाल पटेल रिंकेश पटेल करणसिंह अवासीया रंगराज डावर ,सुनील भूरिया देवल गणावा ,विकेश सिंगाड़ ,समद भाई ,रंगराज डावर ,रवि किराड़े ,भीकू चौहान ,अजहर खान कैलाश डावर ,उम्मीदवार श्रीमति सुनीता डावर ,गगदीश डावर सुरेश कनेश के अलावा ग्रामीण मौजूद थे यह सारी जानकारी राडिया मीडिया प्रभारी ने दी ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश