इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

देवास, अमलतास अस्पताल और नगर निगम के सहयोग से निशुल्क मेगा ह्रदय रोग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें ह्रदय रोग से संबंधित जांचे की गई शिविर में अधिकारियों के साथ आम जनों ने हिस्सा लिया। कुल 1500 लोगों की मुफ्त जाँच की गई जिसमें से 235 लोगो को चिन्हित किया गया जिन का आयुष्मान योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत निशुल्क इलाज अमलतास अस्पताल में किया जायेगा आयोजन में मुख्य रूप से देवास विधायक गायत्री राजे पवार राजमाता जी द्वारा बताया गया की हृदय रोग परामर्श की जागरूकता के लिए अमलतास विगत कई वर्षो से सेवा देता आ रहा हे ओर इस बार भी निशुल्क जाँच शिविर के लिए भी हम अमलतास अस्पताल को धन्यवाद देना चाहते है , देवास महापोर श्री मति गीता दुर्गेश अग्रवाल, निगम सभापति रवि जी जैन , देवास कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता जी, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिह ,निगम कमिश्नर श्री विशाल सिह चोहान और अमलतास के चेयरमेन श्री मयंक राज सिह भदौरिया जी, श्री दुर्गेश अग्रवाल जी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बगलीकर ,अमलतास अस्पताल के डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े ,मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत की सादर उपस्थिति में कार्यक्रम सफल रहा ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..