एस पाटीदार रिपोर्टर



भारत जैसे पवित्र भूमि पर आस्था, श्रद्धा और विश्वास से मनुष्य जीता आ रहा है। प्राचीन काल मे राजा- महाराजा यज्ञ, हवन और धार्मिक अनुष्ठान करवाते रहते हैं तथा गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन करवाते थे ।यही परंपरा भंडारे के रूप में विकसित हुई। पद्मपुराण के सृष्टि खण्ड में कथानुसार ब्रह्मा जी और विदर्भ के राजा के संवाद से पता चला कि व्यक्ति अपने जीवन काल में अन्न दान करता है ,वह महाअन्नदान है। जिससे प्राणी मात्र का पेट भर जाता है। कथाओं एवं श्री बालीपुर धाम श्री गुरुदेव की प्रेरणा से पौष शुक्ल षष्ठी दिवस पर मेसर्स संदीप लाजिस्टिक कम्पनी द्वारा अल्ट्राटेक से संबंधित श्री महाकाल बंकनाथ अटल दरबार मंदिर मनावर मे भंडारा करवाया।लाभार्थी रत्नेश मिश्रा, मयंक मिश्रा,जितेन्द्र सिंह ,अंकित तिवारी , अंकित ठाकुर आदि ने लगभग 4000 लोगों को
भंडारे की भोजन प्रसादी खिलाई। यह कंपनी का प्रथम वर्ष है ।प्रति वर्ष भंडारे का आयोजन किये जाने की योजना है।। बंकनाथ अटल दरबार समिति के सुदामा पाटीदार,ऊँकार भाई,सुरेश, देवदास भाई एवं उनकी टीम ने सहयोग किया। बाइट :-जतिन ठाकुर द्वारा बाईट दी गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश