ज़ीप ने मारी मोटर सायकल को टक्कर तीन जनो व्यक्तियो की मोत
श्योपुर जिले के मानपुर ओर जेनी गाँव के पास भीषण हादसा हुआ जिसमें जशोदा पत्नी जगदीस निवासी बड़ोदा उम्र 35 रिंकू पिता गिर्राज निवासी डोडर उम्र22 दोनो की घटना स्थल पर मोत कुलदीप पिता जगदीस निवासी बड़ौदा उम्र 12 गंभीर रूप से घायल को कोटा ले जाया गया परन्तु बताया जा रहा कि वह भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों को मौत हो गई हैं जीप ड्राइवर मोके से फरार बताया जा रहा है वही पुलिस जाँच में जुटी है
इनका कहना है
हादसा में इनोवा जीप की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हुई है, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
शिवराम कंषाना
थाना प्रभारी थाना- मानपुर
More Stories
कूनो में चीता मित्र सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट
महामहिम राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का दौरा कार्यक्रम
महामहिम राज्यपाल के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर बैठक आयोजितकलेक्टर ने दिये विभिन्न व्यवस्थाओं के निर्देश