*प्रधान आरक्षक और सिपाही को प्रशंसक पत्र देकर जेल अधीक्षक द्वारा सम्मान किया गया*।
इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

घर का भेदी लंका ढाए इस कहावत को साबित करने में जेल के कुछ कर्मचारी पीछे नहीं है। और अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे।
उज्जैन केंद्रीय जेल का एक मामला सामने आया महिला पहरी प्रियंका भदोरिया दीवाल ड्यूटी कर रही थी उस दौरान कुछ शराब की बोतल जेल के अंदर प्लास्टिक बोतल में भरकर फेकी गई,
जेल के अंदर वार्ड में ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षक राम सुमिरन मिश्रा और सिपाही विनोद गुर्जर द्वारा तुरंत अवैध रूप से शराब की बॉटल फेंकी गई तुरंत देखी और 6 बोतल बरामद की गई और जेल अधीक्षक उषा राजे को तुरंत सूचना देकर अवगत कराया गया मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक उषा राजे द्वारा महिला प्रहरी प्रियंका भदोरिया को सस्पेंड कर दिया गया इसके साथ ही वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं प्रधान आरक्षक राम सुमिरन मिश्रा और सिपाही विनोद गुर्जर को प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान जेल अधीक्षक उषा राजे द्वारा किया गया,
एक कहावत चली आ रही है घर का भेदी लंका ढाए इस कहावत को आज केंद्रीय जेल में पदस्थ महिला प्रहरी द्वारा सिद्ध कर दिखाएं क्योंकि महिला प्रहरी प्रियंका भदोरिया की ड्यूटी में ही शराब की बॉटल जेल के अंदर फेकी जा रही थी,
पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जेल अधीक्षक उषा राजे द्वारा भोपाल मुख्यालय को जानकारी देते हुए सस्पेंड कर महिला प्रहरी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..