भगवानपुरा
ग्राम पिपलझोपा में पिछले 5 दिन से बी एस एन एल का टावर बन्द 
ओर जिला अधिकारी न तो कोई सुध ले रहे है ना कोई जवाब दे पा रहे है अगर ऐसे में किसी दुर्घटना होती है तो न ही 108 पर कॉल कर पाते है जननी सेवा भी नही मिल पाती है जिससे ग्रामीणों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है है कोरोना जैसी भयानक बीमारी के चलते किसी से गांव में सम्पर्क करना हो तो गांव से 1किमी दूर पहाड़ी पर जाना पड़ता है ग्रामीनो का कहना है पिपलझोपा वन विभाग में आता इसलिए यहां कोई दूसरा नेटवर्क नही है सिर्फ BSNL का ही वो भी हप्ते भर से बन्द पड़ा है
अगर ओ एफ सी बिस्टान या खरगोन के बीच काटती है तो तुरंत जोड़ दी जाती है और ग्रामीण में काटती है तो हप्ता भर लग जाता है उच्च अधिकारी से बात करो तो सन्तुष्टि पूर्वक जवाब नही मिल पाता है
भगवानपुरा(पिपलझोपा) से
प्रकाश मालविया की रिपोर्ट

More Stories
दिनांक 25.12.2025 *खरगोन पुलिस ने सराफा व्यापारी से धोखाधड़ी कर नकली सोना-चाँदी के आभूषण देकर असली आभूषण एवं नगदी लेकर फरार होने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया*
सनावद कृषि उपज मंडी में करोड़ों की ठगी के शिकार किसानों की भूख हड़ताल विधायक सचिन बिरला से चर्चा के बाद क्रमिक अनशन में बदल गई।
अधिकारियों की टीम ने किया छात्रावासों का निरीक्षण