|| प्रेस नोट ||
*जिला भिण्ड पुलिस ने अन्तराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का किया पर्दाफास 11 कट्टे, 5 पिस्टल 60 राउण्ड सहित तीन आरोपी किये गिरफ्तार*
भिण्ड दिनांक 01.01.2023 पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये अवैध हथियारों एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी मेहगांव श्री आर०के० एस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगाँव बरुण तिवारी को थाना क्षेत्र थाना मेहगाँव के अन्तर्गत दिनांक 01.01.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मण्डी मेहगाँव में एक सफेद कार क
मॉक GJ 11s 9802 में तीन लोग बैठे हैं जिनके पास अवैध हथियार है उक्त सूचना पर से थाना मेहगांव फोर्स एवं सायबर टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर संयुक्त दबिश दी गयी तो सफेद महिन्द्रा वर्टिंगो कार क्रमांक GJ 1159802 खड़ी हुयी थी जिसमें से दो लोग पुलिस को देखकर कार से उतरकर अपने- अपने हाथ में बैग लेकर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पर कर पकड़ा व एक व्यक्ति कार में ही बैठा मिला उक्त व्यक्तियों के कब्जे में मिले अलग-अलग बैग चेक करने पर हाथ के बने अवैध 11 देशी कट्टे 5 देशी पिस्टल 40 जिन्दा राउण्ड 12 बोर के तथा 20 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के मिले जिन्हें मौके पर ही आरोपीगण से प्रथक-प्रथक जप्त किया गया व आरोपीगण के कब्जे से मिली एक सफेद महिन्द्रा वर्टिंगो कार क्रमांक GJ 11s 9802 को भी मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया व वापसी पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध अप०क० 01/2023 धारा 25 / 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।आरोपीगणों से मौके पर की गयी प्रारंभिक पूछताछ में उन्होने बताया कि आरोपीगण गुजरात के जिला के निवासी हैं, आरोपीगण गुजरात से भिण्ड अवैध हथियार खरीदने के लिये आये थे व पिछले 6-7 दिन जूनागढ से ग्वालियर एवं भिण्ड में अलग-अलग स्थानों पर रूक रहे थे। आज भिण्ड जिले के ही तीन व्यक्तियों से उक्त अवैध हथियार व राउण्ड की खेप भिण्ड के एम०जे०एस० कॉलेज में उन्होंने खरीदी थी व उक्त हथियारों को लेकर गुजरात जा रहे थे। गुजरात में अलग- अलग स्थानों पर आरोपगणों द्वारा उक्त हथियारों को बेचे जाने की योजना थी। आरोपीगणों ने बताया कि भिण्ड के जिन व्यक्तियो से हमने हथियार खरीदे है वह पूर्व में भी गुजरात की जेल में हमारे साथ ही एक केश में बंद रहा है जो तब से ही हमारे सम्पर्क में है। गिरफ्तार शुदा आरोपीगण मे से एक आरोपी पर उसके बताये अनुसार गुजरात में अलग-अलग थानों में करीब 18 अपराध दर्ज है जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट के एवं अन्य अपराध है। आरोपीगण से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
मरुसका का का विवरण-
11 देशी कट्टे हाथ के बने 5 देशी पिस्टल 40 जिन्दा राउण्ड 12 बोर के 20 जिन्दा राउण्ड 315 बोर के
एक सफेद कार महिन्द्रा वर्टिंगो क्रमांक GJ1189802 कुल मशरूका 7 लाख 25 हजार रूपये करीब ।
*सराहनीय भूमिका*
उक्त उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी मेहगाँव निरीक्षक बरुण तिवारी, उनि० परशुराम अहिरवार, उनि० हरजेन्द्र चौहान, सउनि० अजय गौतम, प्रआर0 प्रदीप पचौरी, प्रआर० जितेन्द्र, आर0 पदम सिंह, आर0 प्रदीप तोमर, आर० मायाराम, आर० गोरीशंकर आर० चालक सतीश शर्मा सायबर सेल टीम – उनि0 दीपेन्द्र यादव, उ0नि0 शिवप्रताप सिंह राजावत, उ0नि0 वैभव तोमर, स0उ0नि० सत्यवीर सिंह, प्रआर0 प्रमोद पाराशर, प्रआर0 महेश कुमार, प्रआर0 सतेन्द्र यादव आर0 आनन्द दीक्षित, आर० यतेन्द्र सिंह राजावत, आर० राहुल यादव, आर0 हरपाल चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त