भिण्ड पुलिस ने पकड़ा फर्जी जज
न्यूज24×7इंडिया की खास खबर
फर्जी जज का नाम दीपक भदौरिया निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश।
मुखबिर की सूचना पर भिंड पुलिस में किया गिरफ्तार।
न्यायाधीश दीपक सोलंकी के स्थान पर घर वालों को बता दिया अपना चयन होना।
1 साल से माता पिता और पत्नी बच्चों को कर रखा था गुमराह।
भिण्ड में किराए पर मकान लेकर रह रहा था फर्जी जज।
कार पर, घर के बाहर नेम प्लेट पर और विजिटिंग कार्ड पर लिख रखा था अपने आप को जज।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को मुखबिर ने दी थी सूचना।
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा