हरदा- यातायात पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों , व शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही,स्कूली छात्रों हेतु चलाया जागरूकता अभियान”
दिनांक 16/01/23 को यातायात सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमती राजेश्वरी महोविया के निर्देशन में हरदा में यातायात थाना प्रभारी सूबेदार वर्षा गौर एवं समस्त यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्रों एवं जन सामान्य को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इसी कड़ी में आज चारखेडा हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 6 से 12 के छात्रों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया| व उन्हें रोड़ पर पैदल चलने के नियम व लाइसेंस, इंश्योरेंस इत्यादि की प्रक्रिया भी बताई गई व सड़क पर सुरक्षित जीवन हेतु यातायात नियमों जैसे- अगर आयु 18 वर्ष से कम है तो मोटरसाइकिल ना चलाएं , हेलमेट लगाकर ही दोपहिया वाहन चलायें , धीमी गति से वाहन चलायें ,रॉन्ग साइड से ओवरटेक ना करें, अपने आगे चलने वाले वाहन से निश्चित दूरी बनाकर रखें जिससे एक्सीडेंट की संभावनाओं कम किया जा सके ,मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन ना चलाऐ, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी या अधिक ना बैठाए , शराब पीकर वाहन न चलाए, कार में हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए वाहन चलायें जीवन में अनुशासन लाएं एवं नियमों का पालन करें।
आज चालानी कार्यवाही में बिना नम्बर प्लेट वाले 7 वाहनों , व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों ( जिनके प्रकरण न्यायालय भेजे गये हैं) , व अन्य धाराओं में कुल 19 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर(शराब पीकर वाहन चलाने वाले 4 मामलों में कोर्ट द्वारा जुर्माना किया जावेगा) उन पर 13750₹ समन शुल्क किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं