
डबरा/भीतरवार:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कांग्रेस ग्वालियर जिले की भितरवार विधानसभा में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन करने जा रही है।यह यात्रा ग्राम घाटमपुर से प्रारम्भ होकर भितरवार के नरवर चौराहे तक निकाली जाएगी।जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह रावत ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण भी उपस्थित रहेंगे यात्रा का उद्देश्य और मकसद कांग्रेस की विचारधारा से आमजन को अवगत कराना एवं आपसी सौहार्द स्थापित करना है जिसकी तैयारियों में भितरवार विधानसभा के सभी कांग्रेसी अभी से जुट गए हैं एवं जगह-जगह जाकर यात्रा को सफल बनाने के लिए आमजन के बीच संपर्क कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ भी ग्वालियर जिले में 26 तारीख को होगा जिसको लेकर भी इस तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों से चर्चा की जाएगी और कांग्रेस की रीति नीति से लोगों को अवगत कराया जाएगा उन्हें यह भी बताया जाएगा कि वह किस तरह भाजपा सरकार के चलते परेशानियों का सामना कर रहे हैं।इस दौरान कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

More Stories
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां
राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर दिया योग का प्रशिक्षण
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुई ।