*वेसहारा विमार गाय की हुई मौत संतोष चौहान ने लगाया लापरवाही का आरोप*
**********************
लहार नगर के पुराने वजार की गली वार्ड नं 3 मे गौरक्षक वसंत व्यास को एक गाय सर्रा रोग के लक्षणों वाली विमारी से ग्रस्त दिखी जो गोल गोल चक्कर काट रही थी वसंत व्यास ने पशु चिकित्सक डॉ मनोज शर्मा को एवं नगरपालिका को सुचना दी लेकिन काफ़ी लम्बे समय तक कोई नहीं पहुंचा जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे गौरक्षा संगठन प्रमुख संतोष चौहान ने कहा कि विमार गाय को समय पर उपचार मिल जाता तो गाय की जान वच जाती प्रशासन के जिम्मेदाऱो ने लापरवाही का रवैया वरता हैं वरिष्ठ अधिकारियों को इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करना चाहिए प्रशासन की लापरवाही अनदेखी के चलते भुख.विमारी.वहान दुर्घटना.सर्दी से गायों की लहार नगर में रोज हों रही मौत यहां वता दें की लहार नगर में विमार घायल गायों की रखरखाव चारे पानी की प्रशासनिक व्यवस्था कहीं नहीं है वेसहारा पशुओं को रखने के लिए वनाई गई लहार नगरपालिका कांजी हाउस में ताला डला रहता है कुछ गौसेवक जमीनी स्तर पर गायों की सेवा का कार्य करते हैं लेकिन प्रशासन उनका कोई सहयोग नहीं करता
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर