एस जगदीश पाटीदार




लोकेशन :–मनावर।
विओ :——मनावर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कालीकिराय गणपति मंदिर के पास गोकुलधाम गौशाला स्थित है। जहाॅ पर अक्षय तृतीया एवम परशुराम ऋषि मुनि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गौशाला समिति के सदस्यों द्वारा हलवा जिसमें आटा, काजू ,बादाम, गुड़ मिलाकर बनाकर खिलाया गया ।केले ,जाम, अंगूर,पपीता, हरिकडप, खल ,काकडे एवं सब्जी भी खिलाई गई। विशेषकर त्योहारों पर अन्य गांवो के लोग भी आकर खाद्य सामग्री एवम फल खिलाते हैं ।पश्चात समिति की बैठक मे निर्णय लिया गया कि ₹365 की राशि प्रति घरों से लेने का नियम बनाया जिससे वे गौमाता को याद करे तथा सदस्यों को हर कार्यक्रम में उपस्थित रहने और अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना का लक्ष्य रखा गया। गोकुलधाम गौशाला समिति के मीडिया प्रभारी जगदीश पाटीदार द्वारा बताया गया कि गौशाला के नीव के पत्थर कहे जाने वाले एवं गौशाला के प्रथम अध्यक्ष श्री सीताराम जी डालके रिटायर्ड अध्यापक द्वारा 5551 रूपये का गोदान किया ।इसी के तारतम्य में गौ भक्त एवम सामाजिक धरोहर को बनाये रखने वाले मधुसूदन जी सोनी द्वारा 11 111 रुपए का गौ दान दिया। अल्ट्राटेक के अधिकारी एवम गौ भक्त मनिष दीक्षित जी द्वारा भी ₹5000 की राशि गौशाला मे दान दी गयी। समीति के लक्ष्मण मुकाती, अजय पाटीदार, अरविंद पाटीदार, अशोक भायल, विकास शर्मा, जगदीश पाटीदार, सिद्धेश्वर हिरोडकर,लोकेश पाटीदार, खिलाड़ी विकास दामके,संजय जौहरी,मनीष छत्तर, डा संजय पाटीदार, पुनित खण्डेलवाल,रामेश्वर पाटीदार,नवीन खण्डेलवाल एवम नवीन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सोनी ने किया ।आभार सुनील पाटीदार रीगल मेडिकल स्टोर ने माना।
बाईट :—लक्ष्मण मुकाती द्वारा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल