महेंद्र चौहान रिपोर्टर







पारा झाबुआ रोड पर आए दिन हो रहे हैं सड़क हादसे जिसमें कई लोग अपनी जान गवा बैठे हैं और कई अस्पतालो में भर्ती हो चुके हैं।कारण है क्षमता से अधिक गति से वाहन चलाना, अब से करीब 10 दिन पहले भी गुरुवार के दिन हाट बाजार में आए हुए लोग शाम के समय एक पिकअप वाहन में बैठकर अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक पिकअप रोड से नीचे उतर कर एक पुलिया में घुस गई। जिसमें एक बालक की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। इसके अलावा अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाबुआ, एवं दाहोद तक रेफर करना पड़ा था। उसके बाद 22 तारीख को फिर एक सड़क हादसा हुआ जिसमें करीब 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। उसके बाद आज फिर मोटरसाइकिल वाले को बचाने के चक्कर में पारा से गुजरात डेली सर्विस की बस सड़क से नीचे उतर गई जिसमें बस चालक को नाक में और 4 सवारियों को चोटे आई है। कारण मोटरसाइकिल की स्पीड इतनी अधिक थी कि मोटरसाइकिल सवार बस के सामने भी मोटरसाइकिल को कंट्रोल ना करते हुए दिखाई दिया, जिसके कारण बस के ड्राइवर ने बस को रोड से नीचे ही उतार दिया। यदि बस ड्राइवर अपनी समझदारी नहीं दिखाता और बस को रोड से नीचे नहीं उतरता तो शायद आज फिर एक और हादसा देखने को मिलता। आखिर लोग अपनी जिंदगी को क्यों नहीं समझ रहे है। एवं प्रशासन नाबालिगों को गाड़ी न चलाने देने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रहा है।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..