नर्सेस एसोसिएशन के विरोध सप्ताह का आज दूसरा दिन अपने समर्थन में मरीजों से लिखवाए नर्सो ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड मांगे नही मनाने पर प्रदेश सरकार को दी चेतावनी।
जबलपुर:- मध्यप्रदेश में नर्सेज एसोसिएशन के विरोध सप्ताह का आज दूसरा दिन है, जिसमें जबलपुर की नर्सेज ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए अपने काम को अंजाम दिया है, नर्सो ने साशन-प्रशासन से अपनी मांगे मनवाने के लिए अपने समर्थन में मरीजों से भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम पोस्टकार्ड लिखवाए हैं जिसमें नर्सेज की मांगों को मांगे जाने का आग्रह मरीजों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से किया है, नर्सो द्वरा मरीजो से लिखए गए पोस्ट कार्डों में मरीज का नाम मोबाइल नंबर सहित दर्ज किया गया है।
वही पर चल रहे विरोध सप्तह पर नर्सेज एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला अध्यक्ष हर्षा सोलंकी का कहना है कि हम सभी अपने काम पर हैं और यूनिफार्म पर हम ने काली पट्टी लगा रखी है, और आज हमारे विरोध सप्ताह का दूसरा दिन है मरीजों से पोस्टकार्ड लिखवाने का उद्देश्य केवल इतना है कि शासन-प्रशासन को पता लग सके कि कोरोना महामारी में जब सभी मंदिर मस्जिद बंद से तब यही वह नर्स हैं जो भगवान बन कर मरीजों की सेवा में लगी हुई थी हम शासन प्रशासन से कोई इनाम नहीं मांग रहे हैं हम अपने हक की बात कर रहे है, हर्षा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, कि हमारी मांगे शासन प्रशासन हमारे विरोध सप्ताह के पूरा होने तक नहीं मानता है तो हम सभी प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों की नर्से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी जिम्मेदार खुद प्रदेश सरकार होगी।
More Stories
“डॉ रुचि सिंह का हुआ असिस्टेंट प्रोफेसर पर चयन”
मड़वास, मझौली प्रखंड – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मझौली के संयोजक एवं मड़वास व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री कपिल केसरी अपने जन्मदिन पर सामाजिक सेवा का अद्भुत उदाहरण बने कपिल केसरी कन्या पाठशाला में स्टेशनरी वितरण एवं बजरंग चौक पर भंडारा आयोजन
रक्षाबंधन के अवसर पर मृदुल त्रिपाठी जी का पौधारोपण कार्यक्रम