राजू देवड़ा रिपोर्टर



आज बालीपुर और मनावर के बीच नाग बाबा का दर्शन करते हुए आज सुबह 6:00 बजे से आया है गांव के आसपास के लोग इकट्ठे होकर पुष्प माला पहनाकर नाग बाबा का दर्शन करते हुए नाग बाबा को देखने के लिए बहुत भीड़ लगी हुई है नाग बाबा और सब को आशीर्वाद और दर्शन सबको दे रहे हैं 5 घंटे से वहीं पर बैठा रहा है क्या मालूम बाबा का स्थान नहीं छोड़ रहा है आगे पीछे घूम कर वहीं पर वापस बैठ जाता है दूर-दूर गांव वाले बहुत सारे देखने के लिए आ रहे हैं बालीपुर से 3 किलोमीटर दूर है और मनावर से 2 किलोमीटर दूर है आज अचानक से सुबह से ना बाबा सबको दर्शन दे रहा है सबको ना बाबा आशीर्वाद दे रहा है
बालीपुर धाम राजू देवड़ा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल