कलेक्टर श्री गर्ग ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया
कलेक्ट्रेट हरदा में बुधवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन ने जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल के साथ पौधरोपण कर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। उन्होने इस दौरान रंग बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुल पगारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जनसेवा मित्रों को लाडली बहना योजना के पंजीयन में सराहनीय कार्य के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस दौरान कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना
नदियों के उदगमों को संरक्षित करें, इनमें होती है भरपूर ऊर्जा
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं