जिला ब्यूरो चीफ आरिफ हुसैन

1जून को आम्बूआ की धरती पर सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम
भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने सर्व आदिवासी समाज से कार्यक्रम को सफल बनाने की की अपील ।
आलीराजपुर ÷आलीराजपुर जिले के ग्राम पंचायत आम्बूआ मे आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापना की जा रही है जिसको लेकर तैयारिया जोरो है सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे गूजरात राजस्थान महाराष्ट्र मध्यप्रदेश सहित अन्य जगह से आदिवासी समाज के लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे कार्यक्रम की रुपरेखा बताते,हूए भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे आदिवासी समाज के गुरू आदरणीय भवर लाल परमार भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल जी निनामा गूजरात राज्य से विजयपाडा के विधायक चतरस भाई वसावा एव आदिवासी समाज के महान वक्ता छोटू भाई वसावा भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम मे सम्मिलित हो रहै है सर्व प्रथम आम्बूआ के हनुमान मंदिर से एक रैली आयोजित की जाएगी जो प्रमुख मार्ग से होती हूई कार्यक्रम स्थल पर पहूचेगी जहा महान आदिवासी योद्धा वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा उसके बाद एक ऐतिहासिक सभा का आयोजन होगा जिसमे आदिवासी समाज के वक्ता समाज को मार्गदर्शन देंगे । बामनिया ने बताया की यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज के मार्गदर्षन मे किया जाएगा जहा सभी आदिवासी समाज के यूवा शामिल होंगे ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल