थाना सारंगपुर , जिला राजगढ़ *हत्या के मामले में पुलिस टीम को मिली सफलता* *आपसी जमीन संबंधी विवाद के चलते पिता, चाचा और सौतेले भाई ने ही उतारा अपने लड़के को मौत के घाट* जमीनी विवाद के चलते आपसी संबंधों को तार तार कर भाई और सौतेले पुत्र के साथ मिलकर अपने ही वंशज के साथ गंभीर रूप मारपीट करने वालों को पुलिस टीम ने हिरासत में लिया है दरअसल घायल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। थाना सारंगपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 08/06/21 को सूचना मिली कि ग्राम तरला खेड़ी में दो पक्षों के बीच हुई गंभीर मारपीट से एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और घायल को इलाज हेतु अस्पताल सारंगपुर में दाखिल कराया गया। घायल रमेश पिता ओंकार लाल लोधा उम्र 38 साल निवासी ग्राम तरला खेड़ी से पूछताछ की गई जिसने अपने पिता उंकारलाल लोधा, चाचा जगन्नाथ लोधा एवं सौतेले भाई प्रेम सिंह एवं अन्य लोगों द्वारा घरेलू जमीनी विवाद को लेकर उसे जान से मारने की नियत से तलवार, चाकू एवं हसिया से उस पर हमला करना बताया घायल फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 339/21 धारा 307 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने से अस्पताल सारंगपुर से इलाज हेतू उज्जैन रेफर किया गया वहीं दूसरे दिन उज्जैन के संजीवनी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रकरण में धारा 302 भादवी का इजाफा किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया, आरोपियों की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मन कामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास द्वारा थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू निर्देश दिए गए थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा दिनांक 18/6/21 को मामले में आरोपी पिता ओंकार लाल लोधा एवं चाचा जगन्नाथ लोधा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किए गए हैं व आरोपियों को न्यायालय के आदेश से जेल सारंगपुर दाखिल किया गया है प्रकरण के आरोपी प्रेम सिंह एवं अन्य घटना दिनांक से फरार हैं जिनकी तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़, उप निरीक्षक गोविंद सिंह मीणा, उप निरीक्षक अभय सिंह, उप निरीक्षक अंकुर चौबे, उप निरीक्षक गुंजा जमादार, उप निरीक्षक पंकज, प्रधान आरक्षक जितेंद्र भिलाला, प्रधान आरक्षक 935 अनिल सिसोदिया, प्रधान आरक्षक 642 रामनारायण जटिया, प्रधान आरक्षक 276 महेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक जव सिंह, आर. मिथुन कटारा, आरक्षक 369 विक्रम ,आरक्षक 966 रवि शर्मा, आरक्षक 267 नवीन राजपूत, आरक्षक 354 श्याम, आरक्षक 177 दिनेश भिलाला, आरक्षक 855 सत्येंद्र रघुवंशी, आरक्षक 178 सर्वेश कुमार ,आरक्षक 226 अमित रघुवंशी, आरक्षक अमन ,महिला आरक्षक 887 रीना राजपूत, महिला आरक्षक 892 श्रद्धा इंदौरिया , महिला आरक्षक खुशबू, महिला आरक्षक अनीता की विशेष भूमिका रही है। मामले की पतारसी में जिले की फोरेंसिक टीम डॉक्टर नीलेश निंमजे जी का भी योगदान रहा।
राजगढ़ से ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा