किरण रांका रिपोर्टर



*थाना स्तर पर भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ली शपथ*
*पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान अभिमन्यु के तहत पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन लगातार जन जागरूकता अभियान के आयोजन किये जा रहे है।*
अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के पुरुषों/बालको को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक व महिला / बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है।
इसी क्रम में अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत आपरेशन अभिमन्यु शुभंकर के कट आउट लगाकर उपस्थित जनसमुदाय तथा थाना स्तर पर अधिकारी एवं कर्मचारियों को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अभियान से संबंधित शपथ दिलाई गई कि *मैं शपथ लेता हूं कि मैं अभिमन्यु समाज में व्यापक नशा, दहेज प्रथा, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण ह अशिक्षा, लिंगभेद, जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रहमुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूंगा ।* साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबरों का प्रचार प्रसार किया गया ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश