उमरेठ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटपड़ा बाजार चौक मालदेव मंदिर के पास संकट मोचन मंदिर में विराजमान होंगे हनुमान जी गुरुदेव संस्था से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवक श्री ज्वाला प्रसाद सुर्यवंशी जी के द्वारा बाजार चौक पटपड़ा में माल देव मंदिर के पास संकट मोचन मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ दिनांक 30 जून को कलश यात्रा के साथ हनुमान जी की मूर्ति का भ्रमण किया जाएगा एवं 1 जुलाई को मूर्ति स्थापना एवं हवन आहुति के बाद महाआरती के पश्चात भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा करोना महामारी को देखते हुए कम लोगों की उपस्थिति में और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा ज्वाला प्रसाद सूर्यवंशी जी ने बताया बहुत दिनो से बजरंगबली हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करना था किंतु लॉकडाउन के चलते नहीं कर पाया अभी थोड़ा lock-down खुला है तो कम लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा
बुध्दनाथ चौहान की रिपोर्ट
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी