खबर- भरतपुर के हथौड़ी गांव में लगी भीषण आग
अभी एक बडी खबर निकल के आ रही है भरतपुर के हथौड़ी गांव से जहाँ पर घर मे भीषण आग लग गयी,घर मे रखा सामान ,अनाज, नकदी, सब कुछ जल गया है,
मौके पर आग पर काबू करने के लिये दमकल भी बुलाई गई।
घर मे रखे हुये सभी डॉक्युमेंट जल गए और बहार पास में रखे हुए कृषि उपकरण भी जल गए
आग की लपटें इतनी अधिक होने से एक घर से दूसरे घर मे आग पहुच गई, आग लगने से भारी नुकसान हुआ।
News24x7india
भरतपुर से यज्ञप्रिय सैनी कि रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र