अर्चना भदौरिया बनी पटबारी संघ की प्रांत प्रवक्ता
शुभचिंतको ने दी बधाई
लहार-
पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष उपेंद्र बाघेल की अनुसंसा पर एवम पटबारी संघ के विभिन्न पदों पर रहकर संघ के दायित्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने ओर संघ के प्रति लगन को देखते हुए पटबारी अर्चना भदौरिया को आज प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन के अबसर पर प्रान्त प्रवक्ता मनोनीत किया गया वहीं प्रान्त प्रवक्ता नियुक्त होने के बाद बहिन अर्चना भदौरिया ने संगठन को भरोसा जताते हुए कहा कि वह सदैव पटबारी संघ को एकजुट करके संगठन से जोड़ने का काम करेंगी और पटबारी उत्पीड़न के खिलाफ संगठन की मुहिम को गतिशीलता प्रदान करेंगी बहिन अर्चना भदौरिया जी को उनके परिवारजनों,शुभचिंतको व उनके मित्र बन्धुओ ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
लहार से मोनू उपाध्याय की रिपोर्ट
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र