निःशुल्क कोविड टीकाकरण महाअभियान
दिनांक :- 1 जुलाई 2021 गुरुवार
समय :- सुबह 9:30 से शाम 4:30 बजे तक
स्थान :- जुबेदा हाल एंव शासकीय उर्दू माध्यमिक स्कूल खानशाहवली दरगाह के पास नागचून रोड़ खंडवा
कृपया ध्यान दें
👉 वेक्सिनेशन COVISHIELD ( टीकाकरण ) 18+ वर्ष को लगाया जायगा।
👉 18+ का ऑन साइड पंजीयन एवं टीकाकरण।
👉 शिविर में जिला प्रशासन की कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया जाएगा।
👉 यह शिविर सभी जाति, धर्म,वर्ग एवं समाज बंधुओं के लिए है।
👉 व्यक्ति अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं।
👉 स्वंय एवं समाज हित को ध्यान में रखते हुए टीका अवश्य लगवाएं।
👉 अधिक से अधिक संख्या में आकर निःशुल्क सुविधा का लाभ लेवे।
🙏निवेदक🙏
शहर का़दरी
मोहम्मद शब्बीर का़दरी उर्फ का़दरी साहब
हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 खण्डवा
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र