पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर





*लोकेशन कारीडोंगरी*
गाँव जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आज परासिया विधानसभा क्षेत्र की *ग्राम पंचायत करीडोंगरी*
के ग्राम वासियों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक श्री ताराचंद बावरिया के सुपुत्र सौरभ बावरिया उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मिल योजनाओं के विषय जनता को अवगत कराया,
तो वहीं कारीडोंगरी ग्राम की जनता ने कहा कि
मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री द्वारा प्राप्त होने वाली सम्मान निधि की राशि और लाड़ली बहना की राशि हमारे वरदान है। आपको बता दें पूर्व विधायक पुत्र श्री सौरभ बावरिया ने कहा कि आज मुझे जनता का बहुत स्नेह प्राप्त हुआ, ये जीवन भर मुझे याद रहेगा, इतनी *तेज बारिश मैं भी* सभी माताएं,बच्चे, युवा सांथी मुझे सुनने आए,मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं, और अब *मुझे विश्वास हो गया है की परासिया विधानसभा मैं कमल खिलने वाला है*, कोई नहीं रोक सकता अब इस आंधी को भारी बारिश मैं सभी ने संवाद किया,ऐसे ही आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल