भारत विकास परिषद ने मूक पशुओं की चिंता करते हुए की दाना पानी की व्यवस्था
गुना। आज गुना में भारत विकास परिषद ने मूक पशुओं की चिंता करते हुए की दाना पानी की व्यवस्था की । भारत विकास परिषद के मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने मीडिया के माध्यम से बताया की दिनांक 8 जुलाई 2021 को भारत विकास परिषद शाखा गुना के द्वारा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत, पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंच कर पक्षियों के लिए दाना एवं पानी की व्यवस्था, तथा गौ सेवा हेतु हरे चारे की व्यवस्था की गई। शाखा के अध्यक्ष आनंद कृष्णानी, सचिव नीरज सिंह भदोरिया, प्रांतीयपदाधिकारी नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनीष भार्गव, जितेंद्र वर्मा, बसंत शर्मा , राधेश्याम गोर, सह सचिव भरत पालीवाल , राकेश शर्मा , दिनेश शर्मा उपस्थित होकर सेवा कार्य किया।
गुना से मोहन शर्मा की रिपोर्ट



More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
माहेश्वरी मांगलिक भवन में चल रही शिव महापुराण कथा का हवन व श्रीमद्भागवत गीता पाठ के साथ विश्राम कथा जीवन को सुखद बनाने का संदेश देती है: उपाध्याय
अपराध : बरमंडल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मकान बेचने के विवाद को लेकर पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या