रहटगाॅव आज दिनांक 3 अगस्त 2023 को पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हू अभिमन्यू के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रहटगांव घनश्याम शर्मा अपनी टीम उप निरीक्षक जीएस मंडलोई सावनी अभय वा स्टाफ के साथ गौरव विद्या निकेतन स्कूल रहटगांव पहुंचे जहां छात्र छात्राओं को मैं अभिमन्यु हूं ,के तहत नशा, दहेज, रूढ़िवादिता ,अश्लीलता , असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या ,अशिक्षा , लिंग भेद जैसे विषयों पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी।
इस संबंध में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रोजेक्टर पर चला कर भी दिखाया गया तथा छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में जानकारी भी दिया किसी भी परेशानी की स्थिति में महिला हेल्पलाइन ,चाइल्ड हेल्पलाइन पुलिस सहायता के नंबर देते हुए, अपना स्वयं का मोबाइल नंबर तथा महिला अधिकारी का मोबाइल नंबर भी छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को नोट कराया गया व पूर्ण सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई गई उपरोक्त अभियान के तहत दी गई जानकारी के लिए गौरव विद्या निकेतन स्कूल रहटगांव के प्राचार्य जीवन गौर के द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना