बुद्ध नाथ चौहान रिपोर्टर

छिंदवाड़ा जिले परासिया ब्लॉक में रंगलाल बने कांग्रेस पार्टी के किसान अध्यक्ष कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं की निर्देश पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजू पवार का लगातार जिले मे सघन दोरा चालू है जिसमे आज परासिया विधानसभा उमरेठ ब्लाक के ग्राम सतनूर मे बेठक ली गई एवं रंगलाल पटेल को 10 गावं का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया जिसमें सतनूर गायगोहान सोनापिपरी बीजागोरा मारई छितरी खेरी चेतू सहपानी सिरेगाव मुनगा सामिल है जिसमे सभी लोगो ने आदरणीय कमलनाथजी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया बेठक मे गावं के सभी किसान एवं ग्रामीणजन सामिल हुये जिसमें सरपंच – बलराम गजभिये ब्लाक कामगार अध्यक्ष रमन ब्रम्हे ऐमा जी पटेल दुर्गाप्रसाद बलदेव पटेल सुखदयाल पटेल दीमाक पटेल देवराज पटेल गुड्डू पटेल अंकित पटेल जिला उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस अरुण डेहरिया अंकित बन्देवार अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश