



बागली तहसील रिपोर्टर
संपूर्ण भारत वर्ष व विश्व के कोने- कोने में बसे सीरवी समाज के स्वजातीय बंधुओ और आई पंथ अनुयायी एवं विशुद्ध राष्ट्रप्रेमी भारतीय बंधुओ ने जगत कल्याणी माँ दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री स्वरूपा कुलदेवी श्री आई माता जोगमाया , आई पंथ की अधिष्ठात्री देवी”श्री आईमाता जी” के 609 वे प्रकटोत्सव दिवस भादवा सुदी बीज को बहुत ही अलौकिक और सौंदर्य पूर्ण से मनाया । श्री आई जी जन्मोत्सव पूंजापुरा में भी बड़ी सी सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया । जिसमे आई जी के बैल रथ को सजाया गया और गांव भ्रमण किया गया ।रथ को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया उसमे मां आई जी का छाया चित्र रखा गया । गांव के प्रत्येक घर से मां के बैल रथ का पूजन किया गया यात्रा में युवाओं ने माताजी के जन्मोत्सव के नारे लगाए। सभी माताओं बहनों और युवाओं। ने जब ॐ आईमाताय विद्महे ,महाशक्त्ये च धीमहि तन्नो दुर्गा प्रचोदयात् !! और
या देवी श्री आईजी सर्वे भुतेषू ज्योति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: का जयघोष किया तो संपूर्ण पुंजापुरा आईमय हो गया । रथ के सारथी नगर उपाध्यक्ष श्री भारत सिंग भायल बने । गांव के सभी युवा माताएं बहनें और वरिष्ठ नागरिक रथ के साथ रहे । यह सिरवी समाज के लिए गौरव यात्रा थी । सभी पूंजापुरा के बंधुओं ने माताओं और बहनों ने अपना सहयोग दिया । जहां से भी ये रथ रैली दर्शन के लिए निकली सभी ने स्वागत किया । रथ के साथ स्वामी विवेकानन्द स्कूल पुंजापुरा के विधार्थियो ने घोष के साथ सहयोग दिया इस अवसर पर श्री इंदरसिंह जी गेहलोद ने संचालक श्री नंदलाल जी परिहार का साधुवाद किया । मुख्य मार्ग पर वसुंधरा के प्राचार्य श्री दीपेंद्र जी चोयल और उनके सहकर्मियों ने इस रथ यात्रा का स्वागत और पूजन किया । नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में आरती हुई और महा प्रसादी का वितरण किया । रात्रि कालीन भजन संध्या के आयोजन पर नगर अध्यक्ष श्री मोहन जी परिहार ने सभी नागरिकों को आमंत्रित किया ।इस जन्मोत्सव रथ यात्रा में ढोल बजाकर सभी ने अपनी अपनी खुशी का इजहार किया । सिरवी समाज मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भगवान जी लछेटा द्वारा बदलाव पर परिचर्चा का असर इस बार इस रथ दर्शन यात्रा में देखने को मिला । आज भादवी बिज पर पूरा नगर सजा हुआ था देवीय शक्ति को प्रणाम ईश्वर ने भी किया भीषण बारिश के दौरान पूरा मौसम साफ था ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल