*नाना के घर आई नन्ही परी,*
मेहगांव : पुरषोत्तम राजौरिया पत्रकार के घर आज नव जात नन्ही परी का आगमन हुआ ,
अंजली / अभय प्रपोत्री मनोरमा श्रीभगवान करसौलिया निवासी ग्राम डोंडरी हाल ग्वालियर रोड मेहगांव के घर आई नन्ही परी आज अपने नाना श्रीमती ममता पुरषोत्तम राजौरिया निवासी ग्राम बरहद हाल मुरेना रोड मेहगांव के घर आज शाम 6 बजे आगमन हुआ ,
नन्ही परी का स्वागत बडे हर्शोल्लास के साथ ढोल नगाडे के साथ घर पर रंगोली बनाकर दोनो परिवारों के बीच नन्ही परी को लेकर खुशी का माहोल बना हुआ हे ,
पुरानी प्रथा से आज शिक्षा का प्रचार प्रसार होने से समाज मे परिवर्तन की लहर ने लोगो की सोच को बदलने मे काफी हद तक काम किया हैं जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा हे बेटी बरदान हे पूजनीय है वंदनीय है आदरणीय है ।
नन्ही परी के आगमन पर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से महेश चौधरी, महेश मिश्रा, हरीओम मामा , राजेश व्यास, प्रदीप चौधरी गणेश पारासर, राकेश सैथिया, घनश्याम त्यागी, जलज त्रिपाठी, प्रमोद चौधरी, गिर्जेश पचोरी, राधामोहन शुक्ला, ।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश