राहुल राठोड़ रिपोर्टर



सरदारपुर -राजोद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक के साथ शूक्रवार को तीन -चार लोगों द्वारा मारपीट की गई। जिससे पूर्व पदाधिकारी को हाथों में चोट आई। इधर परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा इस मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी ।जिसको लेकर धार एसपी को आवेदन दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजोद में बस स्टैंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक श्याम धाकड़ की श्याम प्रिंट के नाम से दुकान है जिसमें जनरल स्टोर के समाज के साथ ही आईडीएफसी बैंक का कियोस्क है। जिसका संचालन खुद श्याम धाकड़ करते हैं। श्याम धाकड़ के अनुसार शुक्रवार को करीब 4:00 बजे लक्की काठा निवासी रानीखेड़ी अपने 2-3 साथियों के साथ बैंक आफ इंडिया के पैसे निकलवाने के लिए आया था। जिसमें बैंक खाते में आधार लिंक नहीं पाया गया। जिसके बाद युवक थोड़ी देर बाद फिर दुकान पर आया और बोला कि एक बार देख लो जिस पर मैंने कहा कि आधार लिंक नहीं है तो पैसे नहीं निकलेंगे।इस बात पर युवक ने अपनी साथीयों के साथ मिलकर हमला कर दिया और डंडों से मारपीट की जिसकी वजह से दोनों हाथों में चोट आई है। श्याम धाकड़ के अनुसार घटना के समय वे पांच सौ -पांच सौ की गड्डी जमा रहा था। जो करीब एक लाख रूपए काउंटर में पड़े थे,जिसे उठाकर युवक भाग गए। घटना के बाद जब राजोद थाने पर पहुंचा तो बहुत देर बिठाए रखा। खुद के खर्च से चार पहिया वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर मेडिकल करवाया गया।
धार में एसपी को दिया आवेदन –
श्याम धाकड़ के पिता रामलाल ने बताया कि जब रिपोर्ट लिखवाने थाने पर पहुंचे तो थाना प्रभारी ने कहा कि सिर्फ मारपीट की ही रिपोर्ट लिखेंगे। हमने रुपए छीनने की बात का जिक्र किया तो रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया करीब 10:30 बजे तक रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो हम घर आ गए। इस मामले में धार में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को आवेदन दिया गया है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल